न्ई दिल्ली: RGA न्यूज
आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा के सवाल पर आखिरकार तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने राजग सरकार से नाता तोड़ लिया। बृहस्पतिवार को खुद पीएम मोदी की आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की आखिरी कोशिश भी नाकाम हो गई।
राजग सरकार में टीडीपी कोटे के दोनों मंत्रियों अशोक गणपतिराजू और वाईएस चौधरी ने पीएम से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा महासचिव राममाधव की ओर से बृहस्पतिवार को नायडू को मनाने की कोशिश नाकाम होने के बाद आंध्रप्रदेश सरकार में भाजपा कोटे के दोनों मंत्रियों के श्रीनिवास और मानीक्याला राव ने दोपहर में ही इस्तीफा दे दिया।
बुधवार को टीडीपी द्वारा केंद्र सरकार से अलग होने के फैसले केबाद खुद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नायडू से बात कर उन्हें मनाने की कोशिश की थी। नायडू के नहीं मानने पर इस मोर्चे पर राममाधव को लगाया गया।
दोनों को नाकामी हाथ लगने के बाद शाम में खुद पीएम मोदी ने नायडू की नाराजगी दूर करने की कोशिश की। टीडीपी सूत्रों ने बताया कि जेटली की तरह पीएम ने मिल बैठ कर इस समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया। हालांकि नायडू ने अपने फैसले को वापस लेने से इंकार कर दिया।
पीएम-नायडू की बातचीत के आधे घंटे बाद करीब छह बजे टीडीपी कोटे के मंत्रियों ने पीएम से मुलाकात की। दोनों मंत्री करीब दस मिनट तक पीएम के साथ रहे। उसके बाद बाहर आ कर इस्तीफा देने की की बात कही।