RGA न्यूज़ नई दिल्ली
रोहित शर्मा मौजूदा दौर में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक पारी में 20-25 छक्के लगा सकते हैं।...
नई दिल्ली:- रोहित शर्मा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2007 में किया था, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में बदलाव 2013 में आया जब से वो भारत के लिए ओपनिंग करने लगे। हालांकि शुरुआती दौर में उनका करियर काफी बिखरा हुआ रहा और वो ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। शुरुआत में रोहित का वनडे में औसत 30 का था, लेकिन अब ये 49 या उससे ज्यादा का हो चुका है। रोहित ने जैसे ही भारत के लिए ओपन करना शुरू किया वो पूरी तरह से बदल गए।
अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी करीम सादिक ने कहा कि ये कुछ और ही था जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाज में इतना बड़ा बदलाव आया। करीम ने इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा कि वो एक शो देख रहे थे जिसमें सचिन तेंदुलकर से पूछा गया था कि उनके 100 शतक के रिकॉर्ड को कौन तोड़ सकता है। इसके जवाब में सचिन ने कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सचिन के इस स्टेटमेंट के बाद ही वो रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का फैन हो गए और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी रवैये में भी बदलाव आया।
करीम ने कहा कि सचिन के बयान से पहले मैं रोहित शर्मा की बल्लेबाजी कभी नहीं देखता था, लेकिन सचिन के इस स्टेटमेंट के बाद रोहित को अपनी क्षमता के बारे में पता चला और उसके बाद से उनकी बल्लेबाजी में भी बदलाव आया। अब वो 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज को भी छक्का मार सकते हैं। मौजूदा दौर में रोहित ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक पारी में 20-25 छक्के लगा सकता है। अब में रोहित का सबसे बड़ा फैन हूं।