RGA न्यूज़ नई दिल्ली
पीयूष चावला ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट इलेवन में सचिन व सहवाग समेत तीन भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया लेकिन विराट कोहली को टीम में जगह नहीं दी। ...
नई दिल्ली:- Piyush Chawla all time Test XI: टीम इंडिया से दूर चल रहे लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अपनी फेवरेट ऑल-टाइम टेस्ट इलेवन टीम का चयन किया। उन्होंने अपनी इस टीम में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं दी। वहीं उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni को भी अपनी टीम से बाहर रखा।
पीयूष ने अपनी इस टेस्ट टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी। इसके अलावा चार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के, दो खिलाड़ी वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी श्रीलंका, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के हैं। उन्होंने अपनी टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर जैक कैलिस को शामिल किया।
गुजरात के स्पिनर पीयूष चावला ने अपनी टीम में ओपनर बल्लेबाज के रूप में वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडेन को चुना। वहीं उन्होंने नंबर तीन पर बेहद अनुभवी और कमाल के खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को जगह दी। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को उन्होंने चौथे स्थान के लिए चयनित किया। वहीं टीम में पांचवें बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा को चुना।
अपनी टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट को रखा तो वहीं उनकी टीम में एकमात्र ऑलराउंडर के तौर पर कपिल देव ने जगह बनाई। जैक कैलिस को पीयूष चावला ने 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया जो केकेआर में उनके पुराने साथ खिलाड़ी भी रह चुके हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम में दो बेहतरीन स्पिनर शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन का चयन किया। वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने वसीम अकरम और कर्टनी वॉल्श को चुना। पीयूष चावला की टीम में मौजूदा वक्त का कोई भी क्रिकेटर नहीं है जो इस वक्त खेल रहा है।
पीयूष चावला ऑल टाइम टेस्ट XI-
वीरेंद्र सहवाग, मैथ्यू हेडेन, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर) कपिल देव, वसीम अकरम, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, कर्टली एम्ब्रोस, जैक्स कैलिस (12वां खिलाड़ी)