भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का दावा, अगले एक दशक में धुरंधर बन जाएंगे ये 10 खिलाड़ी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ दिल्ली संवाददाता

 

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उन 10 युवा खिलाड़ियों का चयन किया है जो अगले 10 साल में क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाले हैं।...

नई दिल्ली:- कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के दौरान भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। हमेशा की तरह वह आंकड़ों के साथ आते हैं और क्रिकेट प्रेमियों को कुछ रोचक जानकारी प्रदान करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने उन 10 प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के बारे में बताया है, जो अगले दस साल क्रिकेट की दुनिया में कोहराम मचाने का हौसला रखते हैं।

अपने लेटेस्ट वीडियो में आकाश चोपड़ा ने उन 10 युवा खिलाड़ियों को चुना है, जिन्होने उनको ही नहीं, बल्कि दुनिया को छोटी सी उम्र में प्रभावित कर दिया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि जिस तरह पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं। उसी तरह ये 10 खिलाड़ी हैं, जो आगे चलकर अपने-अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने इस टॉप 10 यंगस्टर्स की लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह दी 

आकाश चोपड़ा ने इस लिस्ट की शुरुआत शुभमन गिल के साथ की है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ इंडिया ए के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस लिस्ट में दूसरे भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हैं, जो सबसे कम उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। यशस्वी ने इसी साल साउथ अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप में 300 रन बनाए थे। वहीं, इस लिस्ट में तीसरे भारतीय पृथ्वी शॉ हैं, जो अभी से चमक रहे हैं।

पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने इस टीम में तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी जगह दी है, जिनमें से दो गेंदबाज हैं, जबकि एक बल्लेबाज है। आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के साथ-साथ पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के कप्तान हैदर अली को चुना है। इन तीनों खिलाड़ियों ने अभी तक जितनी क्रिकेट खेली है। उसके हिसाब से आकाश को लगता है कि ये लंबी रेस के घोड़े हैं।

इस लिस्ट में बाकी के चार नाम चार अलग-अलग देशों से हैं, जिनमें एक नाम ऑस्ट्रेलिया से विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलीपी का है, जबकि महज 16 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद को चुना है, जो कि अफगानिस्तान के रहने वाले हैं। आकाश चोपड़ा की इस टॉप 10 युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड की टीम से टॉम बैंटन हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोइट्जी हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है।

आकाश चोपड़ा ने चुने भविष्य के 10 सितारे

शुभमन गिल (भारत)

पृथ्वी शॉ (भारत)

यशस्वी जायसवाल (भारत)

शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)

हैदर अली (पाकिस्तान)

नसीम शाह (पाकिस्तान)

टॉम बैंटन (इंग्लैंड)

नूर अहमद (अफगानिस्तान)

जोश फिलीपी (ऑस्ट्रेलिया)

गेराल्ड कोइट्जी(साउथ अफ्रीका)

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.