![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_06_2020-murder_in_moradabad_20432548_225451570.jpg)
RGA न्यूज़ मुरादाबाद संवाददाता
Assassination in Moradabad घटना को खुदकुशी मानने वाली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखते अपने तेवर बदल लिए। पांच में से चार आरोपित पुलिस हिरासत में हैं। ...
मुरादाबाद:- रंजीत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट उजागर होने के बाद पुलिस पूरी तरह बैकफुट पर है। मंगलवार को पूरे दिन रंजीत की मौत को खुदकुशी बताने वाली सिविल लाइन पुलिस ने देर रात मृतक के पिता की तहरीर पर गांव की ही एक युवती समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी नवल मारावाहा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेरुवा धर्मपुर गांव के रहने वाले भोपाल सैनी ने मंगलवार देर रात तहरीर दी। गांव की ही रहने वाली वैशाली व उसके स्वजनों पर उन्होंने अपने पुत्र रंजीत की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर वैशाली व उसके पिता भूपेंद्र उर्फ भूरे के अलावा भाई विक्की व हरथला के रहने वाले सगे मामा के साथ ही शुक्ला नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया। चार हत्यारोपित इस समय हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ हो रही है।
30 जून को होनी थी शादी
परचून व्यवसायी रंजीत की गुमशुदगी 14 जून को पुलिस ने दर्ज की थी। 30 जून को उसकी शादी होनी थी। पुलिस ने गांव की ही वैशाली को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वैशाली की निशानदेही पर ईख में रंजीत के शव का कंकाल मिला। वैशाली के दावे व रंजीत की डायरी के आधार पर पुलिस ने घटना को प्राथमिक तौर पर खुदकुशी ही माना। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रंजीत के सिर से दो गोली चिकित्सकों को मिली। उन्होंने घटना को खुदकुशी मानने से इन्कार कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार एक गोली दो टुकड़े में पाई गई। यानि कि दो गोली केे तीन हिस्से रंजीत के सिर में मिले थे।