RGA न्यूज़ रामपुर मुरादाबाद संवाद
मुकदमे में सांसद आजम खां भी नामजद किए गए थे। वर्तमान में सांसद आजम खां उनकी पत्नी और बेटा धोखाधड़ी के ही एक अन्य मुकदमे में सीतापुर जेल में बंद हैं। ..
रामपुर:- डीसीडीएफ की जमीन का आवंटन फर्जी तरीके से सांसद आजम खां की पत्नी विधायक डॉ. तजीन फात्मा के नाम करने के मामले में पुलिस ने डीसीडीएफ (जिला सहकारी विकास संघ) के दो पूर्व संचालकों को गिरफ्तार किया है। 21 नवंबर 2019 को राजस्व निरीक्षक अनंगराज सिंह ने सिविल लाइंस कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में सांसद की पत्नी, बेटे अब्दुल्ला और डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन मास्टर जाफर को नामजद किया था।
आरोप था कि सपा सरकार में डीसीडीएफ की क्वालिटी बार की जमीन को डीसीडीएफ बोर्ड ने बैठक कर नियम विरुद्ध तरीके से सांसद की पत्नी के नाम आवंटन कर दिया था। बाद में इसमें सह खातेदार के रूप में सांसद के बेटे का नाम भी शामिल करा दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना की तो डीसीडीएफ के संचालकों समेत 10 अन्य नाम भी प्रकाश में आए। पुलिस अब इनकी धरपकड़ में लगी है तीन दिन पहले पुलिस ने एक पूर्व संचालक राकेश कुमार को गिरफ्तार किया था। बुधवार को पुलिस ने दो अन्य पूर्व संचालकों को पकड़ लिया है। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि पकड़े गए दोनों पूर्व संचालक शहर कोतवाली के मुहल्ला बारादरी महमूद खां के हामिद अली और मुहल्ला अखाड़ा सोहराब खां का शाकिर उबैर है। दोनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि क्वालिटी बार की जगह पहले बीपी कालोनी निवासी गगन अरोरा के नाम आवंटित थी। वह इस पर बार चलाते थे। सपा सरकार में उनके बार को जबरन खाली करा दिया गया था। सामान फेंक दिया था। इस मामले में उनकी ओर से भी पुलिस ने पिछले साल मुकदमा दर्ज किया था।