4 पाकिस्तानी खिलाड़ी दोबारा कोरोना पॉजिटिव, 29 की जगह महज 20 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड जाएगी टीम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली संवाददाता

Pakistan tour of England इंग्लैंड में खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम 28 जून यानी रविवार को मैनचेस्टर के लिए रवाना होगी। ...

नई दिल्ली:- पाकिस्तान क्रिकेट टीम 20 खिलाड़ियों के साथ रविवार को इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को बताया कि जिन 10 खिलाड़ियों को पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उनमें से 4 खिलाड़ियों को दोबारा से पॉजिटिव पाया गया है। इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली सीरीज के लिए 29 खिलाड़ियों का चयन किया गया था लेकिन 20 खिलाड़ी ही फिलहाल दौरे पर जाएंगे।

इंग्लैंड में खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम 28 जून यानी रविवार को मैनचेस्टर के लिए रवाना होगी। पीसीबी के कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने बताया कि तेज गेंदबाज मूसा खान और विकेटकीपर रोहेल नजीर जिनको रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था वो कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड जाने वाली टीम के साथ जाएंगे।

खान ने यह साफ किया कि जिन 10 खिलाड़ियों को पहले कोरोना में पॉजिटिव पाया गया था उनको इंग्लैंड तभी भेजा जाएगा जब उन सभी के लगातार दो टेस्ट नेगेटिव आएंगे। सभी 10 खिलाड़ी जिनको पहले कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था उसमें फखर जमां, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और बहाव रियाज को दूसरे टेस्ट में नेगेटिव पाया गया है।

जिन खिलाड़ियों को दोबारा कोरोना संक्रमित पाया गया है उसमें हैदर अली, हारिस राउफ, काशिफ भट्टी और इमरान खान के नाम शामिल हैं। गौरतलब है अंडर 19 स्टार हैदर अली को पहली बार पाकिस्तान की सीनियर टीम में जगह दी गई है।

खान ने दोहराते हुए कहा कि जिन छह खिलाड़ियों को अभी कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाया गया है उनको अगले हफ्ते तीसरे राउंड के टेस्ट के गुजरना होगा और अगर उसमें भी उनको नेगेटिव पाया जाता तभी पीसीबी उन्हें इंग्लैंड भेजने की तैयारी करेगी। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.