UP Board Result 2020 Sambhal Toppers : सम्‍भल में इंटर में 79.23 तो हाईस्कूल का 86.59 फीसद रिजल्ट, बेटियों ने लहराया परचम

Praveen Upadhayay's picture

RGA  न्यूज़ मुरादाबाद  संभल

UP Board Result 2020 इंटरमीडिएट में 75.51 फीसद बालक तो 84.78 बालिकाएं उत्तीर्ण बेटियों का उत्तीर्ण फीसद 9 ज्यादा। ...

सम्भल:- यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बाेर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया। इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण फीसद 79.23 रहा। बेटियों ने इस बार भी बाजी मारी। बालकों के मुकाबले फीसद ज्यादा बालिकाओं ने इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जबकि हाईस्कूल में 86.59 फीसद उत्तीर्ण रहे। इसमें बालकों का उत्तीण फीसद 82.05 तो बेटियों का 93.06 रहा। बालकों के मुकाबले बेटियों का उत्तीर्ण फीसद 11 ज्यादा रहा।

बोर्ड परीक्षा में सम्भल जिले में हाईस्कूल में 86.59 फीसद ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें बालक 82.05 तो बालिकाएं 93.06 फीसद रही। इस साल 25153 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 15049 बालक जबकि 10104 बेटियां रहीं। महज 22483 परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए। इसमें 13796 बालक व 9687 बालिकाएं रहीं। इन 22483 में से 20335 परीक्षार्थी पास हो गए। 3148 बच्चे फेल हो गए। इसमें 2476 बालक व 672 बालिकाएं फेल हो गईं।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 19960 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें से 12081 बालक जबकि जबकि 7879 बालिकाएं शामिल हैं। पंजीकृत में से केवल 19270 ने परीक्षा दी। यानी 690 ने परीक्षा छोड़ दी। शामिल होने वाले 11532 बालक, 7738 बालिकाएं रहीं। कुल 15268 ने परीक्षा पास कर ली। इसमें 8707 बालक व 6560 बालिकाएं रही। जबकि 4002 फेल हो गए। इसमें 1179 बालिकाएं फेल हो गई वहीं 2825 छात्र फेल हो गए।

हाईस्कूल टाप फाइव सूची

1 - धर्मेश-आरकेएसवीएसी इंटर कालेज चन्दौसी- 90.83

2 - श्रेया त्यागी-जेआर इंटर कालेज सतुपुरा सम्भल-90.50

3 - सक्षम वार्ध्णेय-चन्दौसी इंटर कालेज चन्दौसी-89.83

4 - विशंक कुमार-ओएसएसइंटर कालेज जयरामनगर गुन्नौर-88.33

4 - लोकेश सागर-प्रेमपाल सिंह इंटर कालेज सैजना मुस्लिम गुन्नौर-88.33

4 - आयुष दीक्षित-जगदीश सरन सर्राफ एसएसएम इंटर कालेज चन्दौसी-88.33

5 - पुष्पेंद्र पाल-आरकेएसवीएमइंटर कालेज चन्दौसी-88

5 - दुर्गेश कुमार-ओएसएस इंटर कालेूज जयरामनगर गुन्नौर-88

5 - सुधांशू-महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कालेज लढनपुर-88

5 - मुमुक्षा भारद्वाज-सूरजमुखी इंटर कालेज गवां-88 

इंटर टॉप टेन सूची 

1 - मोहम्मद कैफ--एफआरआइसी चन्दौसी- 87.80

1 - मुकुंद कुमार झा-आरकेएसवीएम इंटर कालेज चन्दौसी- 87.80

2 - पुष्पेंद्र कुमार - बीआरएसआइसी बबराला-86.00

3 - उद्देश्य - चन्दौसी इंटर कालेज चन्दौसी-85.80

3 - मोहम्मद आमिर-महाराणा प्रताप इंटर कालेज मिलक शाहपुर रहटौल-85.80

4 - पुष्पेंद्र सिंह- एलएफ एकेडमी भवालपुर-84.80

5 - तेजवीर सिंह-एसएम इंटर कालेज चन्दौसी-83.80

6 - अजय कुमार-आरकेएसवीएम इंटर कालेज चन्दौसी-83.60

7 - हर्षत शर्मा-केएमएमएएसवी मंदिर इंटरकालेज बहजोई-83.20

8 - मेहताब-एलएफ एकेडमी भवालपुर-82.80

8 - रोशनी मौर्य-एमएसएस इंटर कालेेज कूढ़ फतेहगढ़-82.80

8 - माहेश्वरी - एसएलएसके इंटर कालेूज रजपुरा-82.80

9 - फतेउल्ला खां-एलएफ एकेडमी भवालपुर-82.20

9 - सजली मलिक-ध्यानसिंह एकेडमी इंटर कालेेज फत्तेहपुर भाउ-82.20

10 - नितिन कुमार-केएमएमएएसवी मंदिर इंटर कालेज बहजोई-81.80

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.