

RGA न्यूज़ दिल्ली
भुवनेश्वर ने कहा कि गेंदबाजों को गेंद को घुमाने के लिए इसे चमकाने की जरूरत तो पड़ेगी इसलिए आईसीसी की तरफ से कोई ना कोई विकल्प लाना चाहिए।...
नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगाए बैन के परेशान हैं। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उनका मानना है कि आईसीसी को इस प्रतिबंध के बाद कोई विकल्प लेकर आना चाहिए जिससे खिलाड़ी गेंद को चमका सकें।
भुवनेश्वर ने कहा कि गेंदबाजों को गेंद को घुमाने के लिए इसे चमकाने की जरूरत तो पड़ेगी इसलिए आईसीसी की तरफ से कोई ना कोई विकल्प लाना चाहिए। जिसे लार की जगह गेंद पर लगाकर उसे चमकाया जा सके
एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आईसीसी किसी तरह के कृत्रिम उपाय लेकर सामने आए जिससे की गेंद को चमकाया जाए। आपको इस चीज की जरूरत होगी जब आप स्विंग कराने वाली कंडीशन में रहेंगे जैसे कि इंग्लैंड। बल्कि स्पिनरों को भी इसकी जरूरत पड़ेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां एडिशन जिसे कोरोना महामारी के फैलने की वजह से स्थगित करना पड़ा है। 29 मार्च से शुरू होने वाले टू्र्नामेंट को सितंबर अक्टूबर में आयोजित होने की उम्मीद है। इसके बारे में बात करते हुए भुवी ने कहा, "आईसीएल जरूर होना चाहिए। यह टूर्नामेंट बहुत ही ज्यादा अहम है क्रिकेट और वित्तिय दोनों ही लिहाज से।
टी20 विश्व कप पर फैसले का इंतजार
आईपीएल के आयोजन पर कोई भी फैसला ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप पर निर्भर करता है। टूर्नामेंट के आयोजन पर फैसला इस महीने के 10 तारीख का आना था लेकिन आईसीसी की तरफ से इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया है। टी20 विश्व कप के स्थगित होने पर इसकी जगह बीसीसीआई आईपीएल को कराने का प्लान बना रही है।