गोदाम में रखे मैंथा तेल के ड्रमों में लगी आग, काबू पाने में लगीं दमकल की पांच गाड़ियां

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ रामपुर मुरादाबाद

Fire in Rampur रामपुर में उस वक्‍त अफरातफरी मच गई जब एक गोदाम में रखे तेल ने आग पकड़ ली। आग किन वजहों से लगी अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है। ...

रामपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में आबादी के बीच गोदाम में रखे मैंथा तेल के ड्रमों में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में भयंकर रूप ले लिया। आसपास के घरों में रहने वाले लोग घबरा गए। घरों से बाहर निकल आए। चीख पुकार मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं।

हादसा जिला अस्पताल के पास तिलक कालोनी में हुआ। यहां किसी व्यक्ति का गोदाम है, जिसमें मैंथा तेल के ड्रम और दवाएं रखी हैं। रविवार शाम साढ़े सात बजे अचानक गोदाम से आग लग गई। गोदाम से धुआं उठता देख लोगों को जानकारी हुई। लोगों ने शोर मचा दिया। आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मैंथा तेल के कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग की लपटें और धुआं काफी ऊंचाई तक उठने लगा, जो दूर तक दिखाई दे रहा था। बेरियान समेत आसपास के मुहल्ले के लोग भी वहां आ गए। जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई। शुरुआत में फायर ब्रिगेड की एक ही गाड़ी पहुंची। लोगों ने भीषण आग होने पर फायर ब्रिगेड की और गाड़ियां मंगवाने को कहा। तब तक वहां अग्निशमन अधिकारी डॉ. मतलूब हुसैन भी आ गए। फोन कर और गाड़ियां मंगवाईं। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि गोदाम किसी के घर में था। आग कैसे लगी, अभी इसकी वजह पता नहीं चल सकी है। आग बुझाने के लिए पांच गाड़ियां लगी हैं। इसके अलावा मुरादाबाद से भी गाड़ियां मंगवाई हैं। 

आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुटे 

आग का भयंकर रूप देख आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुटे रहे। कोई रेत तो कोई पानी लेकर दौड़ पड़ा। हर कोई अपने स्‍तर से आग पर काबूू पाने की कोशिश में जुटा हुआ था। आग का विकराल  रूप देख लोगों के हाथ और पांव फूल गए। इसके बाद लोग दमकल के और वाहन मौके पर भेजने पर जोर देने लगे। तेल किसका था अभी यह भी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.