किसानों के लिए खुशखबरी, इस मानसून में खेतों में बरसेगा सोना

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ मुरादाबाद

Weather forecast पूरे सप्ताह बारिश और खुशनुमा मौसम भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पूरे सप्ताह भर बारिश की संभावना है। ...

मुरादाबाद। इस बार मानसून कुछ अच्छे संकेत लेकर आया है। सामान्य से ज्यादा और सही समय पर बारिश किसानों के लिए अमृत सरीखी है। किसानों को फसल बुआई के लिए पहले से मेहनत नहीं करनी होगी। जिसका असर पैदावार पर दिखेगा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के मुताबिक इस मानसून में अच्छी बारिश के अनुमान हैं। उन्होंने बताया कि यह पूरा सप्ताह रिमझिम बारिश के साथ बीतेगा।

उन्होंने बताया कि सात जुलाई तक 15 से 25 मिलीमीटर बारिश की संभावना है। प्री मानसून की बारिश ने ही इस बार किसानों के लिए अच्छे संकेत दे दिए थे। जुलाई की शुरुआत होते ही मानसून भी शहर में दस्तक दे चुका है। रविवार को सुबह-सुबह हुई बारिश के बाद मौसम भी काफी खुशनुमा रहा। हालांकि, बाद में धूप भी निकली। नम हवाओं के कारण तपिश ज्यादा महसूस नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिक आरके सिंह के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आयी और पारा 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनमत तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आठ जुलाई को हल्की रिमझिम के साथ पांच मिलीमीटर बारिश होगी। इस कारण तापमान में भी गिरावट होगी।

एक सप्ताह का पूर्वानुमान

वैज्ञानिकों के अनुसार इस सप्ताह तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा। पिछले चार साल में जुलाई में 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश,12 जुलाई 2015 79.0 मिलीमीटर, 23 जुलाई 2016 63.2 मिलीमीटर, 11 जुलाई 2017 83.2 मिलीमीटर, 28 जुलाई 2018 79.2 मिलीमीटर।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.