![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_07_2020-28_01_2020-stuart_broad_vs_sa_t_19976982_20498525.jpg)
RGA न्यूज़ संवाददाता दिल्ली
Stuart Broad dropped इंग्लैंड ने इस मैच के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। इस बात के वह काफी नाराज है और गुस्से में भी। ...
नई दिल्ली:- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीराीज का पहला मैच साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बाद यह पहला इंटरनेशनल मैच है। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। इस बात के वह काफी नाराज है और गुस्से में भी। ब्रॉड को टीम से बाहर रखे जाने पर मैच खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने भी हैरानी जताई थी।
8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एजेस बाउल में सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ। इस मैच के लिए ब्रॉड को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। साल 2012 के बाद यह पहला मौका है जब किसी घरेलू टेस्ट मैच में वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शुक्रवार को कहा कि साउथैंप्टन टेस्ट नहीं खेलने की वजह से वह निराश, गुस्से में और झुंझलाए हुए हैं। इंग्लैंड की टीम ने जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड के टीम में खिलाया गया।