संभल जनपद में भी कोरोना संक्रमित का कहर जारी 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह

संभल 38  कोरोना पॉजिटिव 24 घंटे में 66 पॉजिटिव  संक्रमित संख्या 520 हो गई है । आज कोरोना पॉजिटिव की मौत चन्दौसी परसट्टा बाजार हरीश जावा मेडिकल स्वामी 70 वर्षीय की आज सुबह मेरठ में मौत ।       संभल हातिम सराय निवासी खलील अहमद 65 वर्षीय TMU आज 3:50  बजे मौत से पहले  संभल  डेंटिस्ट के यहां  दातों का चल रहा था  मौत से पहले । मोहल्ला ठेर कपड़ा व्यापारी की पत्नी बेटा पॉजिटिव । पूर्व विश्व हिंदू परिषद  जिला अध्यक्ष की  माता जी सहित दुर्गा कॉलोनी प्रेम शंकर वाटिका दो पॉजिटिव   । संभल आलम सराय मिठाई की दुकान पर काम करने वाले का बेटा और भतीजा  पॉजिटिव ।  संभल 14, असमोली 1 चदौसी 12 बहजोई 9 संभल तिगरी  6 छेरछेरा 1गांव भवानीपुर गांव के पास , शकरपुर सोत 1, खानपुर 1, सराय तरीन 3 चंदौसी गणेश कॉलोनी 3, आवास विकास 1, परसट्टा बाजार 4,    एक महिला को उपचार के दौरान आज डिस्चार्ज किया गया ।                जनपद में 520 संख्या संक्रमित हैं । अभी तक 325 उपचार के दौरान स्वस्थ हो चुके हैं ।अभी तक एक्टिव केस 177  है । आज तक13793 के सैंपल लिए गए अभी तक 12437 नेगेटिव है । शेष 609 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.