RGA न्यूज़ नई दिल्ली
कुमार संगकारा ने कहा कि गांगुली को धौनी ने विरासत में एक बेहतरीन टीम दी लेकिन उन्होंने विराट को वैसी टीम नहीं दी जो वर्ल्ड में कहीं भी जीत सकें। ...
नई दिल्ली:- सौरव गांगुली और MS Dhoni दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तान रहे हैं साथ ही दोनों एक बल्लेबाज के तौर पर कमाल के हैं। इन दोनों की तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने बताया कि वो वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली नहीं बल्कि एम एस धौनी को बेस्ट बल्लेबाज मानते हैं। दरअसल संगकारा ने मैच को खत्म करने की योग्यता की वजह से धौनी को गांगुली से बेहतर बताया।
संगकारा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि वनडे क्रिकेट में मैच को खत्म करने की योग्यता मेरे लिए हमेशा ही कठिन होती है और इस वजह से मैं दोनों में से धौनी का ही चयन करूंगा। यही नहीं वनडे में धौनी ने ज्यादा कठिन नंबर पर बल्लेबाजी की है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में मैं बिना किसी शक के गांगुली का चयन करूंगा।
कुमार संगकारा ने कहा कि गांगुली ने वनडे में 311 मैचों में 11,363 रन बनाए हैं जबकि धौनी ने 350 मैचों में 10,773 रन बनाए हैं। गांगुली रन बनाने के मामले में धौनी से 590 रन आगे हैं। उन्होंने गांगुली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने धौनी के लिए रास्ता बनाया। उन्होंने दूसरे के लिए शानदार विरासत छोड़ी और धौनी को एक बेहतरीन टीम मिली। धौनी ने भी ये जिम्मेदारी बखूबी निभाई और टीम को आगे ले गए, लेकिन इसकी नींव गांगुली ने ही रखी।
संगकारा के मुताबिक उन्होंने टीम में युवराज, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह व जहीर खान जैसे शानदार खिलाड़ी छोड़े जिनसे दुनियाभर के खिलाड़ियों में खौफ था। युवी 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने कहा कि जब धौनी ने कप्तानी छोड़ी थी तो उन्होंने विराट के लिए टीम में क्वालिटी प्लेयर नहीं छोड़े थे। इस वक्त टीम इंडिया में विराट, रोहित व बुमराह ही हैं। टीम में ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो वर्ल्ड की किसी भी टीम को हरा सकें या फिर कोई बड़ा खिताब जीत सकें।