![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_07_2020-sachin_20524561_8270533.jpg)
RGA न्यूज़ नई दिल्ली संवाददाता
ODI में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में टॉप 5 बल्लेबाजों में 4 भारतीय हैं तो वहीं टेस्ट में शीर्ष पांच में तीन इंडियन शामिल हैं। ...
नई दिल्ली:- वर्ल्ड क्रिकेट में जब पिछले दौर के बड़े खिलाड़ियों की बात होती है तो इसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, हर्शल गिब्स, विवियन रिचर्ड्स जैसे खिलाडियों का नाम सामने आता है। इन खिलाड़ियों ने अपने खेल से पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई साथ ही साथ जब तक वो खेले दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहे। इन बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए जो इन्हें विश्व क्रिकेट में अमर बनाती है और उन्हीं में से एक रिकॉर्ड की बात हम करने जा रहे हैं।
सचिन के नाम वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा चौके
वनडे क्रिकेट में जब बात एक साल या एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा चौके लगाने की हो तो इसमें सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है। वनडे में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दुनिया के 5 टॉप बल्लेबाजों में चार भारतीय शामिल हैं। सचिन ने साल 2007 में वनडे क्रिकेट में कुल 192 चौके लगाए थे और वो इस लिस्ट में यानी एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर भी सचिन ही हैं जिन्होंने साल 1998 में कुल 188 चौके लगाए थे तो वहीं तीसरे स्थान पर सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 1999 में कुल 183 चौके जड़े थे। वहीं इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग पांचवें स्थान पर हैं जिन्होंने 2002 में कुल 171 चौके लगाए थे।
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज (ODI)
सचिन तेंदुलकर - 192 चौके (2007)
सचिन तेंदुलकर - 188 चौके (1998)
सौरव गांगुली - 183 चौके (1999)
हर्शल गिब्स - 171 चौके (2002)
वीरेंद्र सहवाग - 171 चौके (2002)
विव रिचर्ड्स के नाम टेस्ट में एक साल में सबसे ज्यादा चौके
टेस्ट क्रिकेट में एक साल में यानी एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा चौके लगाने की बात करें तो इसमें पहला नाम वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का आता है। उन्होंने 1976 में कुल 226 चौके टेस्ट में लगाए थे तो वहीं इस मामले में यूसुफ पठान दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 2006 में टेस्ट क्रिकेट में कुल 222 चौके जड़े थे। वहीं सहवाग ने 2010 में कुल 215 चौके जबकि सचिन ने 2002 में 197 चौके एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में मारे थे।
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज (Test Match)
विवियन रिचर्ड्स - 223 चौके (1976)
यूसुफ पठान - 222 चौके (2006)
ग्रीम स्मिथ - 215 चौके (2008)
वीरेंद्र सहवाग - 215 चौके (2010)
सचिन तेंदुलकर - 197 चौके (2002)