रिषभ पंत की मदद कर रहे हैं सुरेश रैना, दे रहे हैं बल्लेबाजी की क्लास

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

रिषभ पंत इन दिनों सुरेश रैना के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं और उनसे बल्लेबाजी के गुर सीख रहे हैं। ...

नई दिल्ली:- टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए प्रयासरत हैं। केएल राहुल द्वारा वनडे और टी20 में विकेटकीपर की भूमिका निभाने के बाद वो फिलहाल साइडलाइन की स्थिति में हैं। इन दिनों रिषभ पंत टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ गाजियाबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं। रैना के साथ प्रैक्टिस करने के कुछ वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था। रिषभ ने बताया कि रैना ट्रेनिंग के दौरान उनकी काफी मदद कर रहे हैं। 

इन दिनों टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी जैसे कि चेतेश्वर पुजारा, मो. शमी, रिषभ पंत व रैना अपने लेवल पर आउटडोर प्रैक्टिस कर रहे हैं। रिषभ व रैना के ट्रेनिंग के दौरान सीएसके की रूपा रमाणी ने दोनों का इंटरव्यू किया। रिषभ पंत ने बताया कि अभ्यास शुरू करना अपने आप में शानदार है और मैं हर दिन और बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे पास जो वक्त है मैं उसका सही उपयोग कर रहा हूं। मेरे पिछले 5-6 महीने बेकार चले गए। हम उम्मीद करते हैं कि क्रिकेट की शुरुआत जल्दी ही होगी। 

पंत ने कहा कि कुछ महीनों तक घर पर रहना आलसी तो बना ही देता है, लेकिन अब मैंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और आपको ये करना ही होता है। रैना के साथ प्रैक्टिस के बारे में उन्होंने कहा कि उनसे साथ अभ्यास करने का अनुभव अच्छा रहा है और आप उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। वो भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मुझे बहुत कुछ सीखाते हैं। मैंने उनसे काफी मसलों पर बात की, जिससे मुझे काफी मदद आने वाले समय में मिलेगी।  

वहीं रैना ने पंत के बारे मं कहा कि वो बेहतरीन प्येयर हैं और मैं यही चाहता हूं कि वो जैसे हैं वैसे ही दिखें। मैं ये भी चाहता हूं कि वो अपनी क्षमता के अनुसार खेलें और खुद को एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर साबित करें। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.