अमरोहा में अपराधी सक्रिय, एक ही रात तीन गांवों में वारदात

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ अमरोहा

पुलिस स्वयं के सक्रिय होने का दावा करती है लेकिन बढ़ती वारदातें इस दावे पर विश्वास नहीं करने दे रही हैं। लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।...

अमरोहा:- गजरौला मेंं अनलॉक होने के बाद औद्योगिक नगरी में अपराधी सक्रिय हो गए हैं। यही कारण है कि वारदातों में इजाफा होने लगा है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा घरों में घूसकर कुंडल निकालने व लूटने वाले तीन बदमाशों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह आए दिन कहीं न कहीं घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग स्वयं को महफूज नहीं समझ रहे हैं। उधर, प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह से जुटी हुई है। भीकनपुर गांव में हुई घटना की जांच करवाई जा रही है। तिगरिया खादर में भी पु़लिस भेजी गई है। घटना-1 थाने के हल्का नंबर-2 के गांव भीकनपुर शुमाली में बदमाशों ने तीन घरों में सोते हुए महिलाओं के कुंडल व मोबाइल चोरी कर लिए। एक महिला का कान भी फट गया। उसका गांव में ही उपचार कराया गया। सोमवार की रात साढ़े 12 बजे विपिन की पत्नी उर्मिला घर के बरामदे में सो रही थीं। इस दौरान बदमाश पहुंचे और उसके कानों से दोनों कुंडल व एक मोबाइल ले गए। ऐसे ही सुरेश की पत्नी सुंदरी भी मच्छरदानी लगाकर बरामदे में सो रही थीं। बदमाश आया, मछरदानी फाड़कर कुंडल निकालने लगा। दूसरे कान का निकालते वक्त सुंदरी की आंख खुल गई। उन्होंने बदमाश का हाथ पकड़ा तो वह झपट्टा मारकर कुंडल ले गया। इससे कान भी फट गया। इसी गांव के जयविद्र की पत्नी मुनेश देवी के भी कुंडल ले जाने की बात कही जा रही है। घटनाओं की तहरीर थाने में दे दी है। घटना-2 औद्योगिक पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव तिगरिया खादर निवासी सुनील कुमार के घर में घुसे चोरों ने 35 हजार रुपये की नकदी व पैरों की पाजेब चोरी कर लीं। सुनील का कहना है कि वह व पत्नी भावना बरामदे में सो रहे थे। रात में किसी समय चोर आए और कमरे में रखी अल्मारी से 35 हजार रुपये व चांदी की पाजेब चोरी कर ले गए। घटना की तहरीर थाने में दे दी है। घटना-3

गांव चौबारा में पशु चोरों का आतंक 

हल्का नंबर-2 के गांव चौबारा में पशु चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चंद दिनों पूर्व गांव के लोगों ने एक नर्सरी से चोरी हुआ भैंसा भी बरामद किया था। इसके बाद भी चोर रुक नहीं रहे हैं। सोमवार की रात तीन चोर फिर से दीवार फांदकर प्रकाश के घर में घुस गए। आहट होने पर लोग जाग गए। उन्होंने चोरों को भागते हुए देखा तो शोर मचा दिया। गांव के लोग जुट गए। आसपास में तलाश की। 112 डायल पुलिस भी पहुंच गई। मंगलवार को गांव के लोगों ने थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक ने हल्का प्रभारी को तलब कर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.