नई दिल्ली, पीटीआइ:- घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के हाजिर भाव में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। इस उछाल से सोने का भाव एक नए उच्च स्तर पर आ गया है। सोने के भाव में सोमवार को 905 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, इस तेजी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का हाजिर भाव 52,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वैश्विक बाजार में कीमतों में उछाल के चलते घरेलू बाजार में यह तेजी देखने को मिली है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 52,055 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
वहीं, चांदी के घरेलू हाजिर भाव में सोमवार को भारी तेजी दर्ज की गई है। चांदी के भाव में सोमवार को 3,347 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। इस तेजी से चांदी का भाव 65,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 62,323 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी (कमोडिटी) नवनीत दमानी ने बताया, 'सोने की वैश्विक कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। यूएस-चीन के बीच तनाव के बढ़ने और डॉलर में गिरावट के चलते सोने में यह तेजी आई है। भू-राजनैतिक तनाव में वृद्धि और दूसरी वैश्विक अस्थिरताओं के कारण सोने में यह ऐतिहासिक तेजी का दौर और लंबा हो सकता है। आने वाले सत्रों में वैश्विक स्तर पर सोने का वायदा भाव 1915 से 1955 डॉलर प्रति औंस के बीच और घरेलू भाव 51,750 से 52,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकता है।'
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार शाम कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 2 फीसद या 38.50 डॉलर की बढ़त के साथ 1,963.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.96 फीसद या 37.37 डॉलर की बढ़त के साथ 1939.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी का वायदा भाव कॉमेक्स पर सोमवार शाम 6.98 फीसद या 1.60 डॉलर की बढ़त के साथ 24.45 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का हाजिर भाव इस समय 6.50 फीसद या 1.48 डॉलर की तेजी के साथ 24.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
गहनों की अनिवार्य हॉलमार्किंग की समयसीमा बढ़ी
सरकार ने सोने के गहनों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग की समयसीमा को बढ़ा दिया है। सरकार ने इसे अगले साल एक जून तक के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने मौजूदा कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोल्ड हॉलमार्किंग इस कीमती धातु का शुद्धता प्रमाण है और वर्तमान में यह स्वैच्छिक है।