![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_07_2020-14cnt-k32_20563977.jpg)
RGA न्यूज़ दिल्ली
समझा जाता है कि सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी विशेषों की टीमें अमीरात भेजना शुरू करेंगी ताकि सुविधाओं का जायजा ले सकें। ...
नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले आइपीएल को लेकर सभी आठ फ्रेंचाइजी को विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) देगा। सभी संबंधित पक्ष कुछ सवालों के आने वाले दिनों में जवाब चाहते हैं। समझा जाता है कि सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी विशेषों की टीमें अमीरात भेजना शुरू करेंगी, ताकि सुविधाओं का जायजा ले सकें और यह पता चल सके कि किस तरह का खिलाड़ियों को खेलने के लिए नियम के तहत सुरक्षित वातावरण बनाया जा सकता है।
बोर्ड को कुछ सवालों के जवाब एसओपी में देने होंगे। इनमें सबसे पहला सवाल खिलाडि़यों के परिवार को लेकर है। एक फ्रेंचाइजी के आला अधिकारी ने कहा कि दो महीने के लिए खिलाडि़यों को उनके पार्टनर या परिवार से दूर रखना गलत होगा। उन्होंने कहा, सामान्य समय पर पत्नी या गर्लफ्रेंड खिलाडि़यों के साथ आ सकती हैं, लेकिन अभी हालात अलग हैं। यदि परिवार भी साथ जाता है तो वह होटल के कमरे में रहेगा या सामान्य तौर पर आ जा सकेगा।
उन्होंने कहा, 'कुछ खिलाडि़यों के छोटे बच्चे भी हैं तो उन्हें दो महीने तक कमरे में कैसे रखेंगे।' आम तौर पर क्रिकेट टीमें पांच सितारा होटलों में रुकती हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में ऐसा इंतजाम कर पाना मुश्किल होगा, जहां खिलाडि़यों के अलावा आम अतिथि होटल में नहीं आ सकें।
अधिकारी ने कहा, 'हर टीम मुंबई इंडियंस का मुकाबला नहीं कर सकती। उनके पास निजी जेट है और अपने सुपर स्पेसिएलिटी अस्पताल से वे डॉक्टर भी ले जा सकते हैं। पूरा पांच सितारा होटल किराये पर ले सकते हैं, लेकिन बाकियों को देखना होगा कि उनके लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है। शायद बीच रिसॉर्ट।'
इसके अलावा टीमों को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर स्थानीय परिवहन की व्यवस्था भी करनी होगी। आम तौर पर ड्राइवर दिन भर के काम के बाद घर लौट जाते हैं, लेकिन इन हालात में उन्हें दो महीने खिलाडि़यों को खेलने के लिए नियम के तहत सुरक्षित वातावरण में रुकना पड़ सकता है।