![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_07_2020-eeajflbxyaaf9jq_20570992.jpg)
RGA न्यूज़ दिल्ली
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता जेम्स टेलर ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की।...
नई दिल्ली:- इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली धमाकेदार सीरीज जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। विंडीज के खिलाफ उतरी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 5 अगस्त से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता जेम्स टेलर ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में खेलने वाली टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। अनुभवी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी एक बार फिर से साथ नजर आएगी। वहीं विकेटकीपर जोस बटलर को भी एक और मौका दिया गया है।
इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, सैम कुर्रन, ओली पोप, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
इंग्लैंड और पाकिस्तान की सीरीज का कार्यक्रम
5 अगस्त से मैनटेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 13 से 17 अगस्त के बीच खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला 21 से 25 अगस्त के बीच होगा। यह दोनों ही मुकाबले साउथैम्पटन में होंगे।
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से जीती सीरीज
मंगलवार को खत्म हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से जीत हासिल की। पहला मुकाबला हारने के बाद मेजबान टीम ने वापसी की और लगातार दोनों मैच में बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत में ब्रॉड का अहम योगदान रहा। उन्होंने निर्णायक मुकाबले में कुल 10 विकेट हासिल किए।