![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध को मानता है ना कि किसी अन्य देश की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों को, जैसे अमेरिका की तरफ से ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध। विदेश मंत्री की तरफ से वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में उनका यह बयान दिल्ली आए ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ से मुलाकात के कुछ देर बाद आया है।
भारत के तेल आयात क्षेत्र में ईरान दुनिया के तीसरे नंबर पर है। नई दिल्ली रणनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण ईरान के चाबहार बंदरगाह में निवेश कर रहा है जो पाकिस्तान को बाय पास कर अफगानिस्तान और मध्य एशिया से सीधे जोड़ता है। स्वराज ने कहा कि प्रतिबंध को लेकर ईरान के संबंधों के बारे में भारत का फैसला स्वतंत्र है।
ईरान के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा- "भारत सिर्फ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को मानता है ना कि किसी अन्य देश के तरफ से लगाए गए एकतरफा प्रतिबंधों को।" अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने ईरान के साथ परमाणु करार को बाहर होने का फैसला किया और तेहरान के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी ।