![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_08_2020-moradabad_coronavirus_news_20597328.jpg)
RGA न्यूज़ अमरोहा मुरादाबाद
Amroha coronavirus मुरादाबाद मंडल के अमरोहा में भी लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। अमरोहा में मांस कारोबारी भी संक्रमित पाए गए हैं।...
अमरोहा। स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में मांस कारोबारी समेत 29 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें 11 सरकारी लैब, 17 एंटीजन व एक ट्रूनेट की जांच में पॉजिटिव निकला है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को इलाज के लिए निजी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है।
स्वास्थ्य विभाग को सरकारी लैब, एंटीजन और ट्रूनेट के 665 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली। जिसमें हसनपुर के गोमांस कारोबारी समेत 29 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सरकारी लैब की जांच में नगर के मोहल्ला अहमदनगर के 2, आरजू कालोनी के 3, वासुदेव, शाही चबूतरा, काला कुआं, पक्का बाग और जोया के मोहल्ला चौधरियान का एक-एक व्यक्ति जांच में पॉजिटिव निकला है। हसनपुर में एंटीजन जांच में सात कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। धनौरा में दो पॉजिटिव केस निकले हैं। वहीं जिला अस्पताल में एंटीजन की जांच में सात लोग संक्रमित पाए गए। संचारी रोग नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ने बताया किया एंटीजन, सरकारी लैब, ट्रूनेट से 665 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली थी। जिसमें 29 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जबकि 636 की रिपोर्ट निगेटिव है। संक्रमितों को इलाज के लिए निजी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है।