RGA न्यूज़ नई दिल्ली
नई दिल्ली:- IPL 2020 में अगर सबसे ज्यादा नजर किसी पर रहने वाली है तो वो हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान व विकेटकीपर-बल्लेबाज MS Dhoni क्योंकि माही को मैदान पर देखने का इंतजार क्रिकेट फैंस पिछले एक साल से कर रहे हैं। माही ने भी आइपीएल के 13वें सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब उन्हें लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि इस बार एम एस धौनी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होंगे। घौनी ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल मैच खेला था। उसके बाद से वो क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और वो आइपीएल के लिए तैयार हैं जिसका आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 9 नवंबर तक होगा।
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि धौनी इस आइपीएल सीजन में अपने बेस्ट फॉर्म में होंगे। वो इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा आइपीएल में इस वजह से सफल हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इस लीग में उन्हें चार-पांच गेंदबाजों से पार पाना है। वहीं इस सीजन में इन गेंदबाजों में से कुछ तो अच्छे फॉर्म में हो सकते हैं तो कुछ ज्यादा रिदम में नहीं होंगे। मांजरेकर ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में आपको पांच बेस्ट गेंदबाजों का सामना करना होता है और माही को पता है कि किस गेंदबाज पर चार्ज करना है और किसे सावधानी के साथ खेलना है। उन्होंने ये भी कहा कि धौनी का जैसे रूप मैदान पर देखने को मिलता है वो सार्वजनिक मंच पर उससे बिल्कुल अलग होते हैं।
वहीं मांजरेकर ने ये भी कहा कि धौनी ने मुझे विराट कोहली की शादी के मौके पर बताया था कि जब तक मैं भारतीय टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी को हराता रहूंगा, मैं खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लायक समझता रहूंगा। धौनी के आइपीएल करियर की बात करें तो वो आइपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं उन्होंने आइपीएल में विकेट से पीछे सबसे ज्यादा शिकार भी किए हैं। हालांकि उन्होंने आइपीएल में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है।