MS Dhoni नहीं चाहेंगे फिर होगी उनकी विदाई, अधिकारी ने कहा BCCI कर रहा है प्लानिंग

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

एक अधिकारी ने कहा उनके लिए एक पूरा भव्य सम्मान समारोह आयोजित होगा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वो राजी होते हैं या नहीं। उनका सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात होगी। ...

नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी। इस फैसले के बाद से ही उनके फैस और पूर्व दिग्गज भी विदाई मैच कराने की मांग कर रहे हैं। अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि धौनी के विदाई मैच के बारे में विचार किया जा रहा है।

एक अधिकारी ने बताया, "इस वक्त तो कोई भी इंटरनेशनल सीरीज नहीं होने वाली है, तो शायद आईपीएल के बाद हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है क्योंकि धौनी ने देश के लिए काफी कुछ किया है और वह सभी सम्मान पाने का अधिकार रखते हैं। हम हमेशा से ही यह चाहते थे कि उनके लिए एक विदाई मैच हो लेकिन धौनी एकदम से अलग खिलाड़ी है। उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी जब कोई इसके बारे में सोच भी नहीं रहा था।"

धौनी ने पिछले शनिवार 15 अगस्त को दिन अपने 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर से संन्यास की घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा था कि शाम 17.29 बजे से मुझे रिटायर समझा जाए। 

क्या धौनी से इस बारे में कोई बात हुई है यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ना, लेकिन हम आईपीएल के दौरान उनसे पक्का बात करेंगे। सीरीज या मैच कराने के बारे में उनके विचार जानने के लिए वह जगह बिल्कुल सही रहेगी। उनको लिए एक पूरा भव्य सम्मान समारोह आयोजित होगा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वो राजी होते हैं या नहीं। उनका सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात होगी।

"पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने भी आईएएनएस से बात करते हुए कहा था, मुझे वाकई में काफी खुशी होगी। वह एक महान खिलाड़ी हैं और आप उनको ऐसे ही जाने नही दे सकते। उनके फैंस अपने स्टार को दोबारा खेलते देखना चाहेंगे।"

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.