IPL 2020 के लिए यूएई पहुंचीं किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ दिल्ली

इस बार कोरोना के कारण आइपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। बीसीसीआइ ने सभी फ्रेंचाइजियों को यूएई रवाना होने की मंजूरी दी है।...

नई दिल्ली:- किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आइपीएल के लिए गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गई। राजस्थान के खिलाड़ी पीपीई किट पहनकर रवाना हुए तो वहीं यूएई रवाना होने वाली पहली टीम पंजाब के खिलाड़ियों ने मास्क और ग्लव्ज पहने हुए थे। पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीमें शुक्रवार को यूएई के लिए रवाना होंगी, जबकि दो अन्य टीमें दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें इस सप्ताह के अंत तक यूएई पहुंचेंगी।

इस बार कोरोना के कारण आइपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। बीसीसीआइ ने सभी फ्रेंचाइजियों को यूएई रवाना होने की मंजूरी दी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सीरीज के कारण राजस्थान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर शुरुआत के 10 दिन टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे। स्मिथ की गैरमौजूदगी में जयदेव उनादकट टीम की कमान संभालेंगे। जयदेव ने अपनी कप्तानी में इस साल सौराष्ट्र टीम ने रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था। वहीं, पंजाब के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की हैं। सभी खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। सभी ने सुरक्षा को लेकर मास्क और ग्लव्ज पहने हुए हैं। पंजाब फ्रेंचाइजी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अपने मुंडे लॉयन ऑफ द दुबई'। दुबई पहुंचने के बाद सभी अधिकारी और खिलाड़ी क्वारंटीन में रहेंगे। 

महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम शुक्रवार को यूएई के लिए रवाना होगी। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हरभजन टीम के साथ नहीं जाएंगे। वह एक हफ्ते या 10 दिन बाद दुबई पहुंच पाएंगे। वहीं, निजी कारणों से चेन्नई में लगे ट्रेनिंग कैंप में शामिल नहीं हो पाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम के साथ ही दुबई के लिए रवाना होंगे। हरभजन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और लुंगी नगिदी सितंबर की शुरुआत में दुबई पहुंचेंगे। वहीं इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर और ड्वेन ब्रावो इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेल रहे हैं, इसलिए ये खिलाड़ी बाद में टीम से जुड़ेंगे

यूएई में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को ट्रेनिंग में शामिल होने से पहले सात दिन क्वारंटाइन रहना होगा। इस दौरान कोई भी होटल में एक-दूसरे से नहीं मिल सकेगा। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट होगा। तीन निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वे खिलाडि़यों के लिए बनाए नियम बायो-सिक्योर माहौल (खिलाड़ियों को खेलने के लिए बनाए गए नियमों के तहत सुरक्षित माहौल) में ट्रेनिंग कर सकेंगे। टूर्नामेंट के हर पांचवें दिन खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा। वहीं, आरसीबी की टीम छह दिन क्वारंटाइन में रहेगी

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों, स्टाफ समेत सभी को सख्त चेतावनी दी है कि भूलकर भी बायो-सिक्योर माहौल के नियम को न तोड़ें। बायो-सिक्योर का उल्लंघन करने वाले को सात दिन के लिए क्वारंटाइन रहना होगा। छठे और सातवें दिन कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे वापस बायो-सिक्योर माहौल में लौट सकेंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.