![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_08_2020-icici_bank__20679892.jpg)
RGA :- न्यूज़
नई दिल्ली:- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी अनुषंगी कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड (I-Sec) की दो फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की जानकारी शुक्रवार को दी। प्राइवेट सेक्टर बैंक ने बताया कि उसने 310 करोड़ रुपये में ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए अपनी हिस्सेदारी को बेचा है। I-Sec के प्रमोटर ICICI Bank ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसने सहयोगी कंपनी के पांच रुपये अंकित मूल्य वाले 64,42,000 शेयरों की बिक्री के जरिए कुल 310 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
बैंक ने बताया है कि उसके द्वारा बेचे कुल शेयर जून 2020 के हिसाब से उसके कुल इक्विटी शेयर पूंजी के दो फीसद के बराबर थे। बैंक ने कहा कि यह सौदा खुले लेन-देन के माध्यम से हुआ। इस हालिया लेन-देन के बाद अब I-Sec में बैंक की हिस्सेदारी कम होकर 77.22 प्रतिशत पर आ गयी है।
इससे पूर्व बुधवार को निजी क्षेत्र के बैंक के निदेशक मंडल ने अनुषंगी कंपनी की हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी थी। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रावधानों के अनुसार, किसी कंपनी की लिस्टिंग के बाद एक निश्चित अवधि के भीतर कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को 75 प्रतिशत पर लाना होता है। शेयर बाजारों मेंI-Sec की लिस्टिंग अप्रैल 2018 में हुई थी।
I-Sec ब्रोकिंग, वित्तीय उत्पादों के वितरण, संपत्ति के प्रबंधन और इंवेस्टमेंट बैंकिंग जैसे सेक्टर में सक्रिय है।
BSE पर शुक्रवार को ICICI Bank का शेयर 4.04 फीसद की तेजी के साथ 408.30 रुपये के स्तर पर था। वही, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर 0.89 फीसद के उछाल के साथ 495.30 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था।