![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/31_08_2020-bribery_20692367.jpg)
RGA न्यूज़ मुरादाबाद संभल
सम्भल के नखासा के जसवीर का नाम निकालने के लिए चल रही थी साैदेबाजी। सीओ की जांच में लेनदेन की पुष्टि। आरोपित दारोगा निलंबित। ...
मुरादाबाद:- बिलारी कोतवाली में तैनात दारोगा प्रेमशंकर ने दस हजार रुपये लेकर सम्भल के नखासा के युवक को फायदा पहुंचा दिया। दारोगा से रिश्वत लेने के संबंध में हुई एक युवक से बातचीत की वीडियो वायरल हो गई। सीओ बिलारी की जांच में भी रिश्वत लिए जाने की पुष्टि हो गई। इस पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आरोपित दारोगा को निलंबित करके जांच बैठा दी।
करीब साल पहले दो युवकों बिलारी पुलिस ने लूट की योजना बनाते समय दो युवकों को गिरफ्तार करने का दावा किया था। यह दोनों युवक बिलारी की जरगांव चौकी क्षेत्र के चन्दौरा गांव के रहने वाले थे। इस घटना में पुलिस ने सम्भल के थाना नखासा क्षेत्र के ऐंजरा गांव निवासी जसवीर को तमंचे के साथ फरार दिखाया था। शुरुआत में इसकी विवेचना जरगांव चौकी इंचार्ज कर रहे थे। उनके तबादले के बाद विवेचना दारोगा प्रेम शंकर को मिल गई। उन्होंने जसवीर को दस हजार रुपये लेकर लाभ पहुंचा दिया। इसी माह इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो गया। शिकायत मिलने पर एसएसपी पूरे मामले पर जांच बैठा दी। सीओ बिलारी महेंद्र कुमार शुक्ला ने जांच आख्या में कहा कि दारोगा द्वारा वीडियो में विपक्षी सुमित कुमार से सम्भवतः किसी अभियोग में लड़के पक्ष को लाभ पहुंचाने की नीयत से 10 हजार रुपये लेने की पुष्टि की है। इस कार्य से आम जनता में पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इससे यह कर्तव्य पालन में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अकर्मण्यता प्रतीत हो रही है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सीओ बिलारी की रिपोर्ट पर दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।