RGA न्यूज़ नई दिल्ली
श्री प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी है। पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर खेल जगत ने भी गहरा दुख जताया है। ...
नई दिल्ली:- भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार (31 अगस्त) को निधन हो गया। 84 साल मुखर्जी गंभीर रूप से बीमार थे और कोमा में जाने के बाद उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था। मुखर्जी के निधन की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी है। पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर खेल जगत ने भी गहरा दुख जताया है।
पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, पूर्व राष्ट्रपति के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। उन्होंने बेहद और प्यार से लगन से दशकों तक देश की सेवा की। उनके परिवार और करीबी लोगों के लिए मेरी संवेदना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
पूर्व भारतीय कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर दुखी हूं। उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा हूं।
पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर दिल से संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को सदगति दे।
पूर्व भारतीय ओपनर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने लिखा, पूर्व राष्ट्रपति के निधन से बेहद दुखी हूं। वह ऐसे नेताओं में गिने जाते थे जिनको सभी प्यार और सम्मान दिया करते थे। ईश्वर उनके परिवार इस दुख की घडी में हिम्मत दे।