![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_09_2020-flipkart_ani_no_20699209_0.jpg)
RGA:- न्यूज़
नई दिल्ली:- फिल्पकार्ट ग्रुप के फ्लिकार्ट होलसेल ने नई ऑनलाइन होलसेल सेवा लॉन्च की है। इसके जरिए कंपनी होलसेल मार्केट में अपना विस्तार करना चाहती है और ई-कॉमर्स मार्केट के मैदान में अमेजन व अन्य कंपनियों के साथ एक अच्छी स्पर्धा करना चाहती है। फ्लिपकार्ट होलसेल एप पर भी उपलब्ध है। अभी इसने बेंगलुरु, गुरुग्राम और दिल्ली में अपनी सेवा शुरू की है। फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि व 20 अन्य शहरों में इस प्लेटफॉर्म के विस्तार की योजना बना रही है और साथ ही साल के अंत तक ग्रॉसरी की भी पेशकश कर सकती है।
कंपनी ने कहा कि उसे आशा है कि दो महीने में दो लाख से अधिक उत्पादों को लिस्ट किया जा सकेगा और अगले कुछ दिनों में 50 ब्रांड्स और 250 स्थानीय निर्माता उससे जुड़ सकते हैं। गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने कुछ समय पहले वालमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सौ फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी।
फ्लिपकार्ट होलसेल को अमजेन और उड़ान सहित दूसरी कंपनियों की समान सेवा से एक अच्छी स्पर्धा का सामना करना होगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेजन व जियोमार्ट सहित दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियाों के साथ फ्लिपकार्ट होलसेल को स्पर्धा करनी होगी।
अरबपती मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी जियोमार्ट भी भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले mom-and-pop स्टोर्स को भुनाने में लगी है। आरआईएल ने इस साल फेसबुक और अल्फाबेट के गूगल सहित कई वैश्विक निवेशकों से अपनी डिजिटल शाखा के लिए 20 अरब डॉलर से अधिक का निवेश जुटाया है। इससे जियोमार्ट को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है