RGA न्यूज़ मुरादाबाद संभल
Encounter in Sambhal असमोली के लोधीपुर मार्ग पर दुगावर मंदिर के पास पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली। ..
सम्भल:- मुरादाबाद के लोधीपुर असमोली चीनी मिल मार्ग पर ग्राम दुगावर के मंदिर के समीप वाहन की चेकिंग में जुटी पुलिस टीम पर बुधवार की रात नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी। गाेली लगने से सिपाही घायल हो गया। भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने दौड़ा लिया। थोड़ी दूरी पर बदमाशों और पुलिस के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से एक बदमाश जख्मी हो गया जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़ा गया बदमाश जनपद का टॉप टेन अपराधी है और उस पर जनपद के विभिन्न थानों पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं। वह गैंगेस्टर में भी निरुद्ध किया जा चुका है। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी यमुना प्रसाद सहित एएसपी आलोक जायसवाल व अन्य अफसर घटना स्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
असमोली थानाध्यक्ष रणवीर सिंह के साथ ही पुलिस टीम लोधीपुर असमोली मार्ग पर हीरापुर तिराहा के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुरादाबाद से असमोली की तरफ बाइक पर दो लोग आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो बाइक पर बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली चेकिंग में जुटे कांस्टेबिल शेखर यादव को लग गई। बाएंं हाथ में गोली लगी और वह गिर गए। बदमाश भागने लगे। पुलिस ने तत्काल ही उनका पीछा किया और दुगावर मंदिर के निकट उनकी बदमाशों से भिड़ंत हो गई। पुलिस की गोली से बाइक पर बैठे युवक के पैर में गोली लगी और वह लहुलूहान होकर गिर गया। जबकि बाइक चला रहा उसका साथी मौका देखकर भाग गया। जांच के बाद पता चला कि घायल युवक जनपद का टॉप टेन अपराधी है। उसका नाम वकील पुत्र शरीफ निवासी रूकनुद्दीन सराय थाना नखासा है। पुलिस को मौके से बाइक, तमंचा बरामद हुआ है।
नखासा थाना में दर्ज हैं कई मुकदमे
वकील पुत्र शरीफ के ऊपर गोकशी, गो तस्करी सहित अन्य मामलों में कई मुकदमे नखासा थाना में दर्ज है। वह गुंडा एक्ट के अलावा गैंगेस्टर में भी निरुद्ध है और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। उसे जनपद के अपराधियों के टॉपटेन में शामिल किया गया था।
पकड़ा गया अपराधी शातिर है और उसकी लंबे समय से तलाश चल रही थी। एक कांस्टेबिल को भी गोली लगी जो खतरे से बाहर हैं। अपराधी की हालत भी सही है।
यमुना प्रसाद एसपी सम्भल