दिल्ली से सटे मुरथल के चार और ढाबों में मिले कोरोना संक्रमित कर्मचारी

Praveen Upadhayay's picture

RGA:- न्यूज़

सोमवार को पहलवान आहूजा झिलमिल और साहब ढाबों पर 12 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित मिले थे।...

सोनीपत:- दिल्ली से सटे हरियाणा के मुरथल के ढाबों में खाना खाने वालों की टेंशन बढ़ गई है। सुखदेव और गरम-धरम के बाद मुरथल के चार ढाबों में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। चारों ढाबों को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है। सोमवार को पहलवान, आहूजा, झिलमिल और साहब ढाबों पर 12 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित मिले थे।

इसके अलावा कुबेर होटल और कनक गार्डन बैंक्वेट हाल भी सील कर दिया गया है। कोरोना के निर्धारित नियमों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित न करने तक ये ढाबे नहीं खोले जा सकेंगे। इस संबंध में उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि रेस्तरां-ढाबों के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव की ट्रेनिंग लेनी होगी। हर नो स्मोकिंग-नो फोटोग्राफी सहित, क्या करें क्या न करें के पोस्टर जगह लगाने होंगे। आगंतुकों का रजिस्टर में पूर्ण विवरण दर्ज करना होगा। प्रयोग किए मास्क भी नियमानुसार नष्ट करेंगे होंगे। डीआरडीए सभागार में आयोजित ढाबा संचालकों की बैठक में उपायुक्त ने ये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। 

उपायुक्त के अनुसार, अब तक 25 ढाबों के 909 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं। अमरीक-सुखदेव व गरम-धरम ढाबा के अब अलावा अन्य ढाबों पर भी कर्मचारी संक्रमित मिलने लगे हैं।

बता दें कि सोनीपत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को भी 153 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि 56 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। सोनीपत जिले में कोरोना संक्रमण की शुरुआत काफी धीमी थी। लॉकडाउन में भी कोरोना के मरीज सामान्य ही थी, लेकिन जब से अनलॉक हुआ तब से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती गई। अब तो हालात यह हैं कि हर रोज एक सौ से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 5509 हो गई है। इनमें से 4246 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अभी तक 42 की मौत हुई है। फिलहाल जिले में एक्टिव केस 1221 हैं

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.