![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_09_2020-delhi_capitals_shreyas_iyer_facebook__20755962%20%281%29.jpg)
RGA: न्यूज़
टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई रही है उसके नाम सबसे ज्यादा चार खिताब है तो सबसे ज्यादा मैच भी इसी टीम ने खेले हैं। ...
नई दिल्ली:-इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब हासिल करने का इरादा लेकर इस साल फिर से आठ टीमें मैदान पर एक दूसरे के आमने सामने होंगी। इस टूर्नामेंट का 13वां सीजन है और इस बार उन तीन टीमों पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी जिनको अब तक एक बार फिर यह ट्रॉफी जीतने का मौका नहीं मिल पाया है। किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार मजबूत इरादे से टूर्नामेंट में उतरेगी।
टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई रही है उसके नाम सबसे ज्यादा चार खिताब है तो सबसे ज्यादा मैच भी इसी टीम ने खेले हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भी मुंबई पहले स्थान पर है। चेन्नई ने तीन बार यह ट्रॉफी जीती है और जीत के मामले में भी मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई ही है।
सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वालों की लिस्ट में मौजूदा चैंपियन मुंबई की टीम सबसे आगे है। सबसे ज्यादा 187 मैच खेलकर मुंबई ने 107 में जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर 165 मैच खेलने वाली चेन्नई है जिसके नाम 100 जीत है। कोलकाता ने कुल 92 मैच जीते हैं और वह तीसरे नंबर पर है।
सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम
इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 187 मैच मुंबई ने खेले हैं। दूसरे स्थान पर विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम है जिसने कुल 181 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर कोलकाता की टीम है जिसने कुल 178 मुकाबले खेले हैं। दिल्ली की टीम ने कोलकाता के एक कम मैच खेला है और इस मामले में चौथे नंबर पर है। दिल्ली के बाद 176 मैच खेलकर पंजाब की टीम पांचवें नंबर पर है।