![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_09_2020-sbi_pti_20795146_19333747.jpg)
RGA:- न्यूज़
एसबीआइ चेयरमैन ने इस अभियान के लिए 'फाइनेंशिएल इनक्लूजन एंड माइक्रो मार्केट' वर्टिकल के कार्यालय का उद्घाटन किया। (PC: PTI)
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने कृषि से जुड़ी गतिविधियों व सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्योगों को प्रमुखता से कर्ज बांटने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। बैंक ने इसके लिए अपने 8,000 शाखाओं का चयन किया है जो छोटे किसानों व व्यवसायियों के लिए खास तौर पर कर्ज बांटने या सरकार की योजनाओं के मुताबिक वित्तीय सेवा देने का काम करेंगे।
एसबीआइ के चेयरमैन ने इस अभियान के लिए 'फाइनेंशिएल इनक्लूजन एंड माइक्रो मार्केट' वर्टिकल के नई दिल्ली कार्यालय का उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों की तरफ से कई तरह के कार्यक्रम चलाये जाते हैं जिन्हें लागू करने की जिम्मेदारी इस वर्टिकल पर होगी। ग्राहकों को दरवाजे पर जा कर बैंकिंग सेवा देने का काम भी यह वर्टिकल धीरे धीरे शुरु करेगा। इसकी एक बड़ी खासियत यह होगी कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों के साथ ही शहरी गरीबों के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों को भी इससे आगे बढ़ाया जाएगा।