![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_09_2020-gold__pexels_20794850.jpg)
RGA:- न्यूज़
दिल्ली में सोने के हाजिर भाव में लगातार चार सत्र से गिरावट दर्ज की जा रही थी। (PC: Pexels)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में रिकवरी की वजह से सोने के दाम में गिरावट का चार सत्र से चला आ रहा सिलसिला शुक्रवार को थम गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में दिल्ली में सोने की कीमत 324 रुपये की तेजी के साथ 50,824 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 2,124 रुपये की तेजी के साथ 60,536 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र यानी गुरुवार को चांदी की कीमत 58,412 प्रति किलोग्राम पर रही थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में गिरावट का सिलसिला थम गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में रिकवरी की वजह से सोने के मूल्य में 324 रुपये की तेजी देखने को मिली।''
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत तेजी के साथ 1,873 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, चांदी की कीमत 23.10 डॉलर प्रति औंस पर थी।
पटेल ने कहा कि अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में डॉलर इंडेक्स में तेजी से गुरुवार को शाम के सत्र से ही सोने के दाम में रिकवरी देखने को मिली।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 98 रुपये यानी 0.2 फीसद की गिरावट के साथ 49,806 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसमें 4,219 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की वायदा कीमत भी 279 रुपये की गिरावट के साथ 59,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इसमें 15,778 लॉट के लिए कारोबार हुआ।