![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_09_2020-srh_vs_kkr_plate__20798130.jpg)
RGA:- न्यूज़
नई दिल्ली:- इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन के 8वें मुकाबले में अब से कुछ देर बार कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का मुकाबला होना है। हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोग की टीम के खिलाफ जबकि कोलकाता को मुंबई इंडियंस से पहले मैच में हार मिली थी। मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम साढे सात बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है।
आज शाम कोलकाता और हैदराबाद की टीमें टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। यह मैच हैदराबाद के ओपनर जॉनी बेयरस्टो के लिए बेहद खास होने वाला है। आज वह अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसदिन को वह अच्छी पारी खेलकर यादगार बनाना चाहेंगे
कोलकाता और हैदराबाद हेड डू हेड
अबतक इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 10 में हैदराबाद की टीम ने बाजी मारी है तो वहीं 7 मैच कोलकाता के नाम रहा है। कोई भी मैच टाई नहीं हुआ है।
कोलकाता का संभावित प्लेइंग इलेवन
सुनील नरेन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), नितिश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, निखिल नाइक, पैट कमिंस, शिवम मावी, संदीप वॉरियर, कुलदीप यादव
हैदराबाद का संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलिमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद शान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन