देश की बड़ी आबादी पर अभी भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

Praveen Upadhayay's picture

RGA:- न्यूज

प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (एएनआइ)

 नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस से 51 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। पिछले हफ्ते 77.8 टेस्ट किए गए। सीरो सर्वे से पता चला है कि देश की बड़ी जनसंख्या पर अभी भी कोरोना का खतरा है। प्रति 10 लाख की आबादी में भारत में 4453 कोरोना के मामले हैं। नए मामलों के मामले में भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर 425 मामले हैं। कोरोना की वजह से प्रति 10 लाख की आबादी में 10 लोगों की मौत हुई है। सितंबर महीने में 2 करोड़ 97 लाख टेस्ट हुए हैं, अगस्त में यह आंकड़ा 2 करोड़ 39 लाख था।      

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कुल कोरोना के मामलों को 15.4 फीसदी मामले ही सक्रिय हैं, जबकि रिकवरी मामले कुल केस का 83 फीसदी है। आईसीएमआर के निदेशक डॉ. बलराम भार्गव का कहना है कि पहले सीरो सर्वे 11 मई से 4 जून के बीच हुआ था। इसे 21 राज्यों के 70 जिलों में किया गया था। उस वक्त 0.73 फीसदी संक्रमण दर पाई गई। दूसरा सीरो सर्वे 17 अगस्त से 22 सितंबर के बीच हुआ था। 21 राज्यों के 70 जिलों में यह सर्वे हुआ।

दूसरे सीरो सर्वे में 10 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में कोरोना का प्रसार 6.6 फीसद पाया गया। शहरी स्लम में 15.6 फीसद, गैर स्लम इलाकों में 8.2 फीसद प्रसार पाया गया। जबकि ग्रामीण स्लम इलाकों में 4.4 फीसद प्रसार पाया गया। इस सीरो सर्वे से पचा चलता है कि देश की बड़ी आबादी पर अभी भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है। 5 टी (टेस्ट, ट्रैक, ट्रेस, ट्रीट और टेक्नॉलजी) की नीति अपनाने की जरूरत है।  उन्‍होंने कहा कि आगामी त्योहारों, सर्दियों और सामूहिक भीड़ को देखते हुए राज्यों द्वारा कंटेनमेंट रणनीति को लागू करने की आवश्यकता है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.