RGA:- न्यूज़
CSK के दो खिलाड़ी चोट से उबर चुके हैं
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का आगाज एमएस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत से किया था। हालांकि, इसके बाद टीम को अगले मैचों में हार झेलनी पड़ी। इसके पीछे प्रमुख वजह ये भी रही कि टीम के दो खिलाड़ी चोटिल थे। वहीं, सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने पहले ही टीम से नाम वापस लेकर टीम की मुश्किलें बढ़ा रखी थीं, लेकिन अब जो खिलाड़ी चोटिल थे, वे फिट हो गए हैं और अगले मैच के लिए तैयार हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बड़ी राहत की बात ये है कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अंबाती रायुडू और दिग्गज कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आइपीएल 2020 में टीम के अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स अपने छह दिन के अंतराल के बाद 2 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। बता दें कि अंबाती रायुडू 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले थे, लेकिन उस मैच के बाद उनको हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझना पड़ा था।
अंबाती रायुडू ही नहीं, सीएसके को ड्वेन ब्रावो को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना पड़ा था, क्योंकि वे 100 फीसदी फिट नहीं थे और गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं थे। यही कारण रहा कि सीएसके को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। रायुडू ने मुंबई के खिलाफ 71 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। अब रायुडू और ब्रावो, जो सीपीएल के दौरान चोटिल हुए थे, उन्होंने नेट प्रैक्टिस और ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
रायडू के स्थान पर सीएसके ने रितुराज गायकवाड़ को मौका दिया, लेकिन उनका अब तक का योगदान पहली गेंद डक और 10 गेंद में 5 रन रहा है, जिससे मध्यक्रम में चेन्नई को मजबूती नहीं मिली। हालांकि, प्लेइंग इलेवन में ब्रावो की जगह लेने वाले सैम कुर्रन ने अब तक आइपीएल 2020 में ऑलराउंडर की भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी ने तीन मैचों में पांच विकेट लिए हैं, जबकि बल्ले से भी कुछ हिट्स लगाए हैं।