![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_10_2020-csk_vs_srh_match_20824195.jpg)
RGA:- न्यूज़
नई दिल्ली।इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में धौनी की टीम पहले गेंदबाजी करेगी।
इस मैच के लिए हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बदलाव किए हैं। सीएसके ने मुरली विजय, रितुराज गायकवाड़ और जोश हेजलवुड को टीम से बाहर किया है। वहीं, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), केदार जाधव, सैम कुर्रन, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और पीयूष चावला
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और खलील अहमद।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आखिरी मैच एक सप्ताह पहले खेला था। ऐसे में लंबे ब्रेक के बाद महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम आइपीएल के अपने चौथे मुकाबले में अब से कुछ देर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। दुबई में खेले जाने वाला ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है, क्योंकि आइपीएल 2020 की अंकतालिका में हैदराबाद और चेन्नई सबसे नीचे हैं।
IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2013 से खेलना शुरू किया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 2016 और 2017 में बैन रही है। ऐसे में 2013 से 2019 तक चेन्नई और हैदराबाद की टीम का कुल 12 बार इंडियन प्रीमियर लीग में सामना हुआ है। इन 12 मौकों पर चेन्नई की टीम हैदराबाद पर हावी रही है। चेन्नई ने एक दर्जन मैचों में 9 बार सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाई है, जबकि सिर्फ तीन मौकों पर हैदराबाद को जीत मिली है। इतना ही नहीं, साल 2018 में चेन्नई ने चार बार हैदराबाद को हराया था। वहीं, पिछले सीजन में दोनों के बीच दो मैच खेले गए थे, जिसमें से एक-एक मुकाबला दोनों ने जीता था।