

RGA:- न्यूज़
नई दिल्ली:-देश में कोरोना महामारी का दौर जारी है और आए दिन काफी संख्या में मामले आ रहे हैं और हजारों लोगों की मौत भी इस बीमारी के कारण हो रही है। वहीं, सरकार ने एक बार फिर देश में स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार द्वारा 15 अक्टूबर, 2020 से श्रेणीबद्ध तरीके से स्कूलों को फिर से खोलने के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को यह छूट दी है कि वे अपने हालातों को देखते और पैरेंट्स की सहमति से स्कूल खोल सकते हैं। किसी बच्चे को जबरदस्ती नहीं बुलाया जाएगा। बच्चे को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी स्कूल की होगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा के मजबूत इंतजाम करने होंगे और शारीरिक दूरी का ख्याल रखना अनिवार्य हैं