

RGA:- न्यूज़
नई दिल्ली:- RCB vs DC IPL 2020 Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला जाएगा। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस मुकाबले को जो टीम जीतेगी वो आइपीएल 2020 की अंकतालिका में नंबर वन पर पहुंचआरसीबी और दिल्ली की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों ने अपने 4-4 मैचों में से 3-3 मैच जीत लिए हैं।
RCB vs DC Head to Head
दिल्ली और बैंगलोर के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं। इन 22 मुकाबलों में से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 मुकाबले जीते हैं, जबकि सिर्फ 8 मैच दिल्ली कैपिटल्स जीत पाई है। वहीं, दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला यूएई में साल 2014 में खेला गया था। उस मैच में भी आरसीबी ने दिल्ली को हराया था। हालांकि, पिछले 5 मैचों में से दो मैच दिल्ली ने जीते हैं, जबकि तीन मैच आरसीबी ने अपने नाम किए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स (wk), शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह मान, इसुरु उदाना, वाशिंगटन सुंदर, एडम जम्पा , नवदीप सैनी, युजवेंद्रा चहल
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (c), रिषभ पंत (wk), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोयनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया।