

RGA:- न्यूज़
नई दिल्ली:- Rohit Sharma record in IPL: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आइपीएल 2020 के 21वें मैच में मैदान पर उतरते ही एक शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली। रोहित अब आइपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया।
रैना ने इस लीग में कुल 193 मैच खेले हैं, लेकिन अब रोहित के नाम पर 194 मैच हो गए हैं और वो रैना के पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी MS Dhoni हैं जिनके मैचों की संख्या 195 है। आइपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं और उनके मैचों की संख्या 186 है। वहीं विराट कोहली 182 मैचों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
आइपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप पांच बल्लेबाज (ये आंकड़ा IPL 2020 के 20वें मैच तक का है)
MS Dhoni - 195 मैच
रोहित शर्मा - 194 मैच
सुरेश रैना - 193 मैच
दिनेश कार्तिक - 186 मैच
विराट कोहली - 182 मैच
रोहित शर्मा ने अपने 193वें मैच में राजस्थान के खिलाफ 23 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए जिसमें दो चौके व तीन छक्के शामिल थे। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 152.17 का रहा। वो श्रेयस गोपाल की गेंद पर आउट हुए और उनका कैच राहुल तेवतिया ने लपका। रोहित ने आइपीएल में अब तक 193 मैचों में 31.93 की औसत से 5,109 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल है। आइपीएल में रोहित का बेस्ट स्कोर नाबाद 109 रन है तो वहीं इस लीग में उन्होंने अब तक 446 चौके व 208 छक्के लगाए हैं
रोहित शर्मा हाल ही में आइपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले आइपीएल के तीसरे बल्लेबाज बने थे और ऐसा संभव है कि वो इस लीग में रन बनाने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएं। रैना के आइपीएल में 5368 रन हैं तो वहीं विराट के अब तक 5545 रन हैं।