![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_10_2020-dc-rcb_20844611.jpg)
RGA:- न्यूज़
नई दिल्ली:- पूर्व भारतीय बल्लेबाज और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर की गेंदबाजी परिवर्तन के लिए प्रशंसा की। दिल्ली ने बैंगलोर को 59 रनों से हरा दिया। टीम के गेंदबाज कैगिसो रबादा ने शानदार प्रदर्शन किया और चार विकेट लिए।
197 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली (43)को छोड़कर कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्त्जे ने दो-दो विकेट लिए, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया। पहले बल्लेबाजी करते दिल्ली की शुरुआत काफी अच्छी रही।
टीम के सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ (42) और शिखर धवन (32) ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 68 रन की साझेदारी की। इसके बाद दोनों 10 ओवर पूरे होने से पहले ही पवेलियन लौट गए। कप्तान श्रेयस अय्यर (11) कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद रिषभ पंत और स्टोइनिस ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए तेजी से भी रन जुटाए। दोनों ने लगभग सात ओवर में 89 रन की साझेदारी की। पंत 19वें ओवर में सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए। वह 25 गेंदों पर तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस 26 गेंदों पर छह चौकों व दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद लौटे।
तेंदुलकर ने कहा कि अय्यर ने गेंदबाजी परिवर्तन में चलाकी दिखाई और बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि आर अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप होने के बाद भी आरसीबी की सोमवार को अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। बता दें कि पांच मैचों में चार जीत दर्ज करके दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम को अगला मैच शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स से खेलना है।