Realme Narzo 20 Pro की टक्कर में Samsung Galaxy A21s का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्

Praveen Upadhayay's picture

RGA:- न्यूज़ 

नई दिल्ली:-स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने A-सीरीज के लेटेस्ट हैंडसेट Samsung Galaxy A21s का नया 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले Galaxy A21s के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को बाजार में उतारा गया था। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और बैक-पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं।

Samsung Galaxy A21s की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720X1,600 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

Samsung Galaxy A21s कैमरा

शानदार फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A21s में क्वाड कैमरा कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A21s की कनेक्टिविटी और बैटरी 

Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy A21s के नए वेरिएंट की कीमत

Samsung Galaxy A21s के नए 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है। वहीं, इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। ICICI बैंक की तरफ से डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को गैलेक्सी ए21एस की खरीदारी करने पर 750 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोन को नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा। 

Samsung Galaxy A21s इस डिवाइस को देगा कड़ी टक्कर

Samsung Galaxy A21s का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला लेटेस्ट Realme Narzo 20 Pro से है। Realme Narzo 20 Pro की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये से है। Realme Narzo 20 Pro में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है। साथ ही इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह फोन गेमिंग प्रोसेसर MediaTek Helio G95 से लैस है और यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।   

कंपनी ने Realme Narzo 20 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मोनोक्रोम लेंस और चौथा 2MP का मैक्रो लेंस है। साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।         

4,500mAh की बैटरी से है लैस

पावरबैकअप के लिए Realme Narzo 20 Pro में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 65W Super Dart फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को 38 मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.