RGA:- न्यूज़
SRH vs KXIP IPL 2020 Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 22वां मैच दुबई के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।
इस मैच में दर्शकों को चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। उधर, पंजाब और हैदराबाद की टीम पर टूर्नामेंट में वापसी करने का दबाव है। ऐसे में ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
IPL 2020 में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब ने 5-5 मैच खेले हैं। हैदराबाद की टीम ने दो मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब की टीम सिर्फ एक मैच ही अब तक जीत पाई है। ऐसे में पंजाब की टीम पर अतिरिक्त दबाव होगा, क्योंकि टीम आइपीएल के 13वें सीजन की अंकतालिका में सबसे नीचे है। कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल फॉर्म हैं, जबकि मोहम्मद शमी भी लय में हैं, लेकिन इनके अलावा पंजाब की टीम का कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है।
SRH vs KXIP Head to Head
हैदराबाद और पंजाब की टीम के बीच आइपीएल में अब तक 14 बार आमना-सामना हुआ है। हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें 10 मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 4 मुकाबले पंजाब की टीम जीत पाई है। यही कारण है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पर हैदराबाद के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने की भी जिम्मेदारी होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर) मनीष पांडे, केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और टी नटराजन
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, इशान पोरेल, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉट्रेल।