मुश्किलों से भरे इस वक्त में कोरोना वारियर्स से जुड़ी पॉजिटिव स्टोरी प्रेरणा देने वाली है : डॉ हर्षवर्धन

Praveen Upadhayay's picture

RGA:- न्यूज़

नई दिल्ली:-आज जागरण न्यू मीडिया के हेल्थ और लाइफस्टाइल पोर्टल Onlymyhealth.com कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जोरदार भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य-कर्मियों और संस्थानों के उन लोगों और संस्थानों को सम्मानित कर रहा है, जो इस महामारी को मात देने के लिए चल रही लड़ाई की अगुवाई कर रहे हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने की। इस अवसर पर उन्होंने जागरण न्यू मीडिया को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

जबकि उन्होंने देश और दुनिया के तमाम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जागरण न्यू मीडिया और Onlymyhealth.com के दर्शकों को मेरा नमस्कार। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं HealthCare Heroes Awards को प्रस्तुत कर रहा हूं। मैं उन सभी योद्धाओं को सलाम और सम्मान करता हूं, जिन्होंने कोरोना वायरस को हराने में अहम भूमिका निभाई है। हमारी लड़ाई कोरोना वायरस से है और इस लड़ाई में हजारों की संख्या में योद्धा निःस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान कर रहे हैं।

अगर आप लॉकडाउन में अपने घरों में रहकर समय बिताया है।  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और फैलने के लिए शारीरिक दूरी का पालन किया है, साफ-सफाई पर ध्यान दिया है और हमेशा अपने चेहरे को ढककर रखा है या मास्क पहना है, तो आपने भी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में अहम भूमिका निभाई है।

हर्षवर्धन ने कहा कि देश के कोरोना वारियर्स ने जिस तरह से कोविड-19 का मुकाबला करने में मदद की है, उसका दूसरा उदाहरण मिलना मुश्किल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सफलतापूर्वक इस महामारी का सामना कर रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोरोना वायरस टीका उपलब्ध रहेगा। जबकि एक साल के अंदर आम जनता के लिए भी टीका उपलब्ध होने की उम्मीद है। शुरुआत में कोरोना के खिलाफ काम कर रहे योद्धाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। अंत में उन्होंने जागरण न्यू मीडिया और को पत्रकारिता और स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया और सभी क्षेत्रों में उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.