![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_10_2020-rr_vs_dc_match_20856342.jpg)
RGA:-news
नई दिल्ली। RR vs DC IPL 2020 Match Live updates: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 23वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह के मैदान पर कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है, जिसमें दर्शकों को चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी, क्योंकि शारजाह का मैदान काफी छोटा है और यहां गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती। ऐसे में यहां एक बार फिर से 200 से ज्यादा का स्कोर देखने को मिल सकता है।
आइपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के निजी प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान की टीम के साथ हार का सिलसिला पिछले 3 मैचों से चला रहा है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की लय में है। दिल्ली की टीम ने अपने पांच में से 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि राजस्थान की टीम ने 5 में से 2 मैच जीते हैं। ऐसे में इस मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद फैंस को है।
RR vs DC head to head
राजस्थान और दिल्ली के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों के बीच की लड़ाई काफी दिलचस्प है, क्योंकि राजस्थान की टीम ने 11 बार दिल्ली कैपिटल्स को हराया है, जबकि दिल्ली की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 9 मैचों में मात दी है। दोनों टीमों के बीच तीन मैच बेनतीजा रहे हैं। वहीं,पिछले पांच मैचों की बात करें तो राजस्थान ने दो मुकाबले जीते हैं, जबकि 3 मैचों में दिल्ली ने बाजी मारी है। पहली बार यूएई की सरजमीं पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुर्रन, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन और कार्तिक त्यागी
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगिसो रबादा और एनरिक नॉर्खिया।