RGA:- न्यूज़
नई दिल्ली:- कोलकाता नाइट राइडर्स ने आइपीेएल 2020 के 24वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। टीम को इस बड़े स्कोर तक ले जाने टीम कप्तान दिनेश कार्तिक व ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का बड़ा योगदान रहा। इन दोनों ने ही टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली और सबसे अच्छी जो बात टीम के लिए रही वो ये कि लगातार खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान कार्तिक फॉर्म में लौट आए।
दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 29 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी में उन्होंने 2 छक्के व 8 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। केकेआर का ये छठा मैच था जबकि पिछले 5 मैचों में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश था और उनकी जमकर आलोचना हो रही थी। पिछले पांच मैचों में उन्होंने 30,0,1,6 और 12 रन बनाए थे। इस सीजन में ये उनका पहला अर्धशतक था जबकि इस लीग में ये उनका 19वां अर्धशतक रहा। इस मैच में राहुल त्रिपाठी, नीतिश राणा, इयोन मोर्गन व आंद्रे रसेल नहीं चल पाए ऐसे में उनकी ये पारी काफी खास रही।
राहुल त्रिपाठी ने 4 रन, नीतिश राणा ने 2 रन, मोर्गन ने 24 रन जबकि आंद्रे रसेल ने सिर्फ 5 रन का योगदान दिया। हालांकि ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने फिर से अपनी उयोगिता साबित की और 57 रन की अच्छी पारी खेली। गिल ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से ये रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 121.28 का रहा। ये टीम और बेहतर स्कोर तक जा सकती थी, लेकिन टीम के तुफानी बल्लेबाज आंद्र रसेल लगातार फेल हो रहे हैं और वो लगातार निराश कर रहे हैं। पिछले 6 मैचों में उनका बल्ला एक बार भी नहीं चला है।