![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_10_2020-rr_vs_srh_match_20863460_145413414.jpg)
RGA:- न्यूज़
राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा 26वां मुकाबला
नई दिल्ली:- SRH vs RR IPL 2020 LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 26वें मुकाबले में अब से कुछ देर बार राजस्थान रॉयल्स की सामना सनराइडर्स हैदराबाद की टीम से हो रहा है। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मनीष पांडे के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। इस तरह राजस्थान के सामने जीत के लिए 159 रन का टारगेट है। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने खबर लिखे जाने तक 2 ओवर में एक विकेट खोकर 6 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर जोस बटलर और स्टीव स्मिथ हैं।
राजस्थान की पारी, स्टोक्स बने ओपनर
159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ओपनर के तौर पर जोस बटलर के साथ बेन स्टोक्स को भेजा, जो आइपीएल 2020 में अपना पहला मैच खेलने उतरे। हालांकि, 6 गेंदों में 5 रन बनाकर वे आउट हो गए।
हैदराबाद की पारी, मनीष पांडे का अर्धशतक
डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने हैदराबाद के लिए एक बार फिर से पारी की शुरुआत की है। दोनों ने धीमी शुरुआत करते हुए 4 ओवर में महज 13 रन बनाए हैं। युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने 4.4 ओवर में हैदराबाद की टीम को पहला झटका दिया। बोयरस्टो 16 रन पर त्यागी की गेंद पर संजू सैमसन के बाउंड्री पर लिए गए शानदार कैच के बाद वापस लौटे। हैदराबाद को दूसरा झटका जोफ्रा आर्चर ने दिया। 46 रन पर जमकर बल्लेबाजी कर रहे डेविड वार्नर को उन्होंने बोल्ड कर वापस भेजा।
वार्नर के आउट होने के बाद हैदराबाद की रन गति को मनीष पांडे ने आगे बढ़ाया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अर्धशतक जमाया। 40 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद के पांडे ने अर्धशतक बनाया। जयदेव उनादकट की गेंद पर राहुल तेवतिया ने 54 रन के स्कोर पांडे का कैच लेकर उनको वापस भेजा। केन विलियमस ने 12 गेंद पर 22 रन बनाए जबकि प्रियम गर्ग ने 8 गेंद पर 15 रन बनाते हुए टीम को 158 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट ने एक -एक विकेट हासिल किए।
राजस्थान की टीम में रोबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स और रियान पराग को टीम में जगह दी गई है। यशस्वी जायसवाल, महिपाल लोमिरोर और एंड्रयू टाई को बाहर बिठाया गया है। हैदराबाद की टीम में अब्दुल समद की जगह विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।
हैदराबाद का प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद, संदीप शर्मा
राजस्थान का प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर (विकेटकीपर) रोबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस अय्यर, जोफ्रा आर्चर, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी
राजस्थान की टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हो रही है। टीम को उम्मीद है इस खिलाड़ी के आने से हार का सिलसिला तोड़ जीत की पटरी पर लौट पाएगी। हैदराबाद की टीम में भी बदालव की उम्मीद है। ऋद्धिमान साहा को संदीप शर्मा की जगह पर लाया जा सकता है। दोनों टीमों के इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन की बात करें तो 6 में से 3 मैच जीतकर हैदराबाद 5वें नंबर पर है तो इतने ही मैचों में दो जीत हासिल करने वाली राजस्थान सातवें नंबर पर है।
हेड डू हेड हैदराबाद बनान राजस्थान
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 6 में हैदराबाद की टीम जीती है तो 5 में राजस्थान को जीत मिली है। मतलब कुल मिलाकर मुकाबला कांटे का ही देखने को मिला है।