RGA:- न्यूज़
नई दिल्ली:- इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पहले ल्लेबाजी का फैसला लिया। एबी डिविलियर्स के तूफानी अर्धशतक के दम पर टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 194 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 6 ओवर में 43 रन बनाए हैं।
कोलकाता की पारी, बैंटन सस्ते में आउट
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल के साथ टॉम बैंटन ने पारी की शुरुआत की। नवदीप सैनी ने टीम को इस नए बल्लेबाज का विकेट निकालकर दिया। 8 रन के स्कोर पर बैंटन को उन्होंने बोल्ड किया।
बैंगलोर की पारी, डिविलियर्स का तूफानी अर्धशतक
बैंगलोर की तरफ से एबी डिविलियर्स ने धुआंधार 33 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान विराट कोहली 28 गेंद पर 33 रन बनाकर नॉट आउट रहे। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने शारजाह की पिच को देखते हुए पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनका यह फैसला दोनों सलामी बल्लेबाजों देवदत्त पडीक्कल और आरोन फिंच ने सही साबित कर दिया। दोनों ने केकेआर के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन जुटाए। इसके बाद डिविलियर्स विस्फोटक पारी खेली और दूसरे छोर से उन्हें विराट का अच्छा साथ मिला।
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने जल्द विकेट मिलने की उम्मीद में तेज गेंदबाज पैट कमिंस के तीन लगातार ओवर तक करा दिए। हालांकि, कार्तिक को विकेट आंद्रे रसेल ने दिलाया, जिन्होंने पडीक्कल को क्लीन बोल्ड करके टी-20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। ओपनर अरोन फिंच (36) बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड किया। बैंगलोर ने पावरप्ले में बगैर किसी विकेट खोए 47 रन बनाए।
बता दें कि दोनों ही टीम जीत के रथ पर सवार हैं, ऐसे में मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। बैंगलोर की टीम ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है। गुरकीरत मान की जगह टीम में मुहम्मद सिराज को जगह मिली है। वहीं कोलकाता ने सुनील नरेन की जगह टॉम बेंटन को मौका दिया है।
टूर्नामेंट में शुरुआती 6 मुकाबलों में अच्छा करने वाली कोलकाता और बैंगलोर की टीमें आज शाम अंक तालिका में स्थिति बेहतर करने उतरी है। इस वक्त दोनों ही टीमों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं और नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता की टीम बैंगलोर से उपर तीसरे पायदान पर है। बैगलोर को चौथा स्थान प्राप्त है। आज का मुकाबला जीतकर वह तीसरे स्थान पर पहुंच सकती है।
हेड टू हेड कोलकाता बनाम बैंगलोर
अब तक इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच हुई टक्कर की बात करें तो कोलकाता बेहतर नजर आती है। बैंगलोर के खिलाफ खेले कुल 24 मुकाबलों में से टीम ने 14 में जीत हासिल की है वहीं 10 में उसे हार मिली है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली(कप्तान), एबी डिविलियर्स(विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंग्टन सुंदर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मुहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
कोलकात नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक(कप्तान और विकेटकीपर), टॉम बेंटन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोट, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।