![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_10_2020-abap_20871401_15165946.jpg)
RGA:- न्यूज़
नई दिल्ली:- IPL 2020: आइपीएल 2020 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्ल बैंगलोर सही दिशा में आगे बढ़ रही है। आधे लीग मैच खत्म होने के बाद ये टीम 10 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। अब तक पांच मैच जीत चुकी इस टीम को यहां तक लाने में मध्यक्रम के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का भी अहम योगदान रहा है। एबी ने सात मैचों में तीन अर्धशतक लगाए हैं और उन्होंने अब तक कि सबसे बड़ी पारी पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ खेली थी जो नाबाद 73 रन की थी।
केकेआर के खिलाफ एबी ने अपना अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों पर पूरा किया था। ये इस लीग में उनका तीसरा अर्धशतक था। एबी नेे अपनी टीम के लिए अब तक सबसे तेज तीन अर्धशतकीय पारी खेली है। यानी उनसे कम गेंदों पर अब तक इस टीम के किसी अन्य बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया है। इससे पहले मुंबई के खिलाफ भी एबी ने 23 गेंदों पर ही अर्धशतक लगाया था और उससे पहले उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ ये कमाल 29 गेंदों पर किया था।
आरसीबी के लिए सबसे तेज तीन अर्धशतक आइपीएल 2020 में
एबी - 23 गेंद vs KKR
एबी - 23 गेंद vs MI
एबी - 29 गेंद vs SRH
आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ अपने सातवें लीग मैच में बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में आरसीबी ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन बनाए थे और 82 रन से हार मिली थी। आरसीबी की गेंदबाजी भी बेहद शानदार रही थी और चहल ने सबसे घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और दिनेश कार्तिक का विकेट भी लिया। इसके अलावा क्रिस मौरिस व वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए थे। नवदीप सैनी, मो. सिराज व इसुरु उडाना को एक-एक सफलता मिली थी।